अजित पवार को मिल सकता है वित्त विभाग, जानें NCP के मंत्रियों को क्या मिलने के आसार

GridArt 20230714 124225866

महाराष्ट्र में आज कैबिनेट विस्तार की पूरी संभावनाएं हैं। सत्तारूढ़ शिवसेना ने कल कहा था कि राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार और विभागों का बंटवारा शुक्रवार यानी आज हो सकता है। महाराष्ट्र सरकार में शामिल अजित पवार और उनके मंत्रियो को आज पोर्टफोलियो मिलने की संभावना है। बता दें कि अजित पवार गुट के सरकार में शामिल होने के साथ ही कैबिनेट में विभागों के बंटवारे को लेकर खासी माथापच्ची चल रही है। इस बीच सूत्रों ने ये भी बताया कि अजित पवार और उनके गुट के मंत्रियों को कौनसे विभाग दिए जा सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक अजित गुट के मंत्रियों को ये पोर्टफोलियो मिल सकते हैं-

  1. अजित पवार – वित्त विभाग
  2. दिलीप वलसे पाटिल – सहकारिता विभाग
  3. हसन मुशरिफ – अल्पसंख्यक मामलों का विभाग
  4. धर्मराव आत्राम – परिवहन विभाग
  5. छगन भुजबल – कृषि विभाग
  6. अदिति तटकरे – महिला और बालविकास का विभाग
  7. धनंजय मुंडे – सामाजिक न्याय विभाग
  8. संजय बनसोडे – खेल और युवा कल्याण विभाग
  9. अनिल पाटिल – खाद्य आपूर्ति विभाग

“विधायकों की संख्या और उपलब्ध मंत्री पदों में असंतुलन”

वहीं दूसरी तरफ शिवसेना (यूबीटी) ये दावा कर रही है कि अजित के मंत्रिमंडल में शामिल होने से शामिल होने से शिंदे गुट के विधायकों के हाथ से मंत्री पद जाएंगे। सत्तारूढ़ दल पर कटाक्ष करते हुए शिवसेना (यूबीटी) ने कहा कि इस बात पर संदेह है कि शिंदे के नेतृत्व वाले दल के विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी या नहीं। महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता और शिवसेना (यूबीटी) के सदस्य अंबादास दानवे ने कहा कि भाजपा जिन लोगों को साथ लेकर आई है, उसके लिए उन्हें संतुष्ट कर पाना मुश्किल होगा। दानवे ने कहा, ‘‘मंत्री बनने के इच्छुक विधायकों की संख्या और उपलब्ध वास्तविक पदों में असंतुलन है। भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी असंतोष है।’’

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.