अजित पवार ने शरद पवार को एनसीपी के अध्यक्ष पद से हटाया, कहा आप बूढ़े हो गए हैं
अभी अभी इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जाता है कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने शरद पवार को एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया है. मीटिंग के दौरान अजीत पवार ने अपने चाचा को कहा कि आपकी उम्र हो गई है अब हमें आशीर्वाद दीजिए. मुझे महाराष्ट्र का सीएम बनना है. 60 से 62 साल के बाद आईएएस और आईपीएस भी रिटायर हो जाते हैं. अजित पवार ने कहा कि शरद यादव जी आप बीजेपी का उदाहरण देख लीजिए 75 साल की उम्र के बाद लालकृष्ण आडवाणी को घर बिठा दिया गया।
ताजा अपडेट के अनुसार अजित पवार ने शरद पवार को NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाने का ऐलान किया है। अजित ने खुद को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बताया। प्रफुल्ल पटेल ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी, उसी में यह फैसला लिया गया।
इधर, अजित गुट ने चुनाव आयोग में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और उसके चुनाव चिन्ह घड़ी पर अपना दावा जताते हुए पत्र भेजा है। इधर, शरद गुट के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने अजित पवार समेत 9 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की है।
इससे पहले मुंबई में दोनों गुटों की बैठक हुई। अजित ने शरद की उम्र पर तंज कसा तो, शरद पवार ने उन्हें खोटा सिक्का कहा। बैठक के बाद अजित अपने समर्थक विधायकों को होटल ले गए हैं।
शरद पवार बोले- गलती सुधारना हमारा काम है वाईबी चह्वाण सेंटर में मीटिंग में शरद पवार ने कहा- जो शिवसेना के साथ हुआ, वही NCP के साथ हुआ है। अजित पवार के मन में कुछ था तो मुझसे बात करनी चाहिए थी।
सहमति नहीं हो तो बातचीत से हल निकालना चाहिए। अजित की बात सुनकर अफसोस हुआ। गलती सुधारना हमारा काम है। आपने गलती की है तो सजा भुगतने तैयार रहें।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.