Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर से चलने वाली अजमेर एक्सप्रेस हमसफर बनकर चलेगी, सभी बोगी एसी होगी

ByKumar Aditya

जनवरी 1, 2025
Humsafar Express scaled

भागलपुर। नए साल में भागलपुर से अजमेर जाने वाली अजमेर एक्सप्रेस हमसफर बनकर चलेगी। इसके लिए रेलवे ने पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 6 मार्च 2025 को भागलपुर से अजमेर जाने वाली अजमेर एक्सप्रेस हमसफर एक्सप्रेस होगी। इसमें गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस की रैक शेयर की जाएगी। इस ट्रेन में सभी एसी बोगी ही होगी। 8 मार्च को अजमेर से भी पहली बार अजमेर-भागलपुर हमसफर एक्सप्रेस चलेगी। इसके लिए बाकायदा सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

मालदा-आनंद विहार एक्सप्रेस में एलएचबी रैक लगेगी

मालदा-आनंद विहार एक्सप्रेस 2025 के मार्च महीने से आईसीएफ नहीं, बल्कि एलएचबी रैक के साथ चलेगी। अभी भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस में इस्तेमाल हो रही एलएचबी रैक को मालदा-आनंद विहार एक्सप्रेस के रैक से रिप्लेस की जाएगी। एलएचबी रैक लगने के बाद इस ट्रेन की यात्रा और आरामदायक हो जाएगी। साथ ही सुरक्षा एवं संरक्षा के लिहाज से भी बेहतर हो जाएगा। इसके लिए भी रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इससे रेल यात्रियों की यात्रा सुगम हो जाएगी। समय तो कम लगेगा ही, साथ ही अन्य सुविधाएं भी यात्रियों को मिलेंगी।

नवगछिया में रेल ओवरब्रिज बन जाएगा

नवगछिया मुख्य बाजार, अनुमंडल अस्पताल, बाजार समिति सहित अन्य व्यावसायिक जगहों पर जाने के लिए लोगों को रेलवे फाटक पर इंतजार नहीं करना होगा। नए साल में यहां पुल निगम के द्वारा लगभग 30 करोड़ की लागत से रेल ओवरब्रिज का निर्माण पूरा हो जाएगा। इस पुल के 24 पाये का काम लगभग पूरा हो चुका है। रेलवे लाइन के ऊपर गार्डर इसी माह की शुरुआत में रख दिया है। इस पुल के निर्माण हो जाने से यहां पर किसी भी तरह का बाजार या अनुमंडल अस्पताल से लेकर बाजार समिति या अन्य जगहों पर जाने के लिए कोई परेशानी नहीं होगी।

सबौर में अमृत भारत स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा

सबौर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत 9.5 करोड़ रुपये से विकसित किया जा रहा है। प्रतीक्षालय दीवार एवं प्लास्टर का काम पूरा कर लिया गया है। स्टेशन रि-मॉडलिंग का काम तेजी से चल रहा है। कार्य अंतिम चरण में है। अमृत भारत योजना के तहत सबौर स्टेशन का काम पूरा कर दिसंबर 2024 में ही पूरा कर देना था, लेकिन कुछ काम रह गया है। अब 2025 में कार्य पूरा होने की उम्मीद है। अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन के बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाना है और सुविधा को बढ़ाना है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading