भागलपुर। भागलपुर से खुलने वाली एक और ट्रेन हमफसर बनकर दौड़ेगी। रेलवे बोर्ड के निर्णय के अनुसार भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 6 मार्च 2025 से हमसफर एक्सप्रेस के रूप में चलेगी। इसमें कुल 22 बोगियां होंगी जिनमें 19 एसी थ्री बोगी होंगी।
गोड्डा से भागलपुर होकर नई दिल्ली जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस की ही रैक अजमेर एक्सप्रेस में भी इस्तेमाल की जाएगी। गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को भागलपुर से चलती है और मंगलवार को दिल्ली से। अब इस ट्रेन की रैक बुधवार को गोड्डा पहुंचने के बाद गुरुवार को भागलपुर से अजमेर हमसफर बनकर रवाना होगी। अजमेर से शनिवार को चलेगी और रविवार को भागलपुर पहुंचकर अगले दिन यानी सोमवार को गोड्डा से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी। दोनों ट्रेनों की टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं होगा। भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस में अभी एलएचवी रैक लगी है। जब यह ट्रेन हमसफर में कनवर्ट हो जाएगी तो इस ट्रेन की एलएचवी रैक 13429 मालदा-आनंद विहार एक्स. में इस्तेमाल की जाएगी।
अजमेर एक्सप्रेस में हमसफर रैक लगाने के लिए रेलवे बोर्ड से अनुमति मिली गई है। 6 मार्च से रैक कनवर्जन हो जाएगा।
-शिव कुमार प्रसाद, एडीआरएम, मालदा