पानी में डूबा अजमेरीपुर बैरिया सरकारी स्कूल… जान जोखिम में डाल कर बच्चे पहुंच रहे स्कूल

School in flood

भागलपुर जिले के नाथनगर प्रखण्ड के रत्तीपूर बैरिया पंचायत के अजमेरीपुर बैरिया के राजकीय माध्यमिक विद्यालय बाढ़ के पानी में पूरी तरह से डूब गया है। स्कूल में पढ़ने वाले 1000 के करीब छात्र पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं स्कूल के सभी क्लास रूम, लाइब्रेरी और शौचालय पानी से भरा हुआ हैं। गंगा में लगातार पानी बड़ने की वजह से यह पानी स्कूल में भरा हुआ है।

छात्र आदर्श शर्मा ने बताया कि उनके स्कूल के अंदर बाढ़ का पानी भरा हुआ है ओर अभी स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा हो रही है जो 26 सितंबर तक चलेगा वही आने वाले रास्ते में भी बहुत ज़्यादा पानी है जिससे बच्चों की जान को खतरा हैं। स्कूल प्रबंधन की तरफ से अन्य अधिकारियों को सूचना भेजी गई है।

वही प्रधानाचार्य मनोज कुमार मंडल ने बताया कि दो तीन गांव के बच्चें पढ़ने के लिए विद्यालय आते हैं जिनको पानी में चलकर विद्यालय आना पड़ता है विद्यालय में अद्वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा चल रही थी बाढ़ का अत्यधिक पानी बढ़ाने के कारण बच्चे जैसे तैसे विद्यालय पहुंच रहे हैं। आगे की जो परीक्षा है उसको कैसे लिया जाएगा वह समस्या बनी हुई है।

वही इसकी सूचना मौखिक रूप से शिक्षा विभाग को दे दी गई है वहीं बीआरसीसी के अंतर्गत 7 विद्यालय है जिनमे 3 विद्यालय पानी में डूब चुका है जिसके कारण पठन-पाठन का कार्य चलाना मुश्किल हो रहा है ।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.