झारखंड में आजसू ने मांगी ये विधानसभा सीटें
रांची: दिल्ली में बातचीत हो गई है. भारतीय जनता पार्टी और आजसू के नेताओं के साथ अंतिम चरण की बातचीत हो गई है. आजसू के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो की बात पहले झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा से हुई. इस दौरान बीजेपी के केंद्रीय संगठन के कुछ अन्य नेता भी थे.
आजसू ने झारखंड की कौन सी सीटों पर दावेदारी ठोकी
आजसू एनडीए फोल्डर का पार्टनर है. झारखंड गठन के बाद से आजसू के साथ अधिकांश चुनाव में गठबंधन रहा है. 2019 के विधानसभा चुनाव में गठबंधन टूट गया था जिसका नुकसान भाजपा को भी हुआ और आजसू को भी. इस नुकसान का एहसास दोनों दलों को है. इसलिए दोनों दल चाहते हैं कि तालमेल हो. आजसू ने 12 सीटों पर दावा ठोका है. पाकुड़, सिल्ली , ईचागढ़ ,गोमिया, रामगढ़, डुमरी,लोहरदगा, हुसैनाबाद, बड़कागांव, जुगसलाई,टुंडी और चंदनकियारी विधानसभा सीटों पर दावेदारी की है.
10 सीट आजसू को भाजपा देने का लगभग मन बना चुकी
अंदर खाने से जो खबर आई है कि दिल्ली में जो बात लगभग तय हो गई है, उसमें यह है कि 10 विधानसभा सीट आजसू को मिलने जा रही है. चंदनकियारी विधानसभा सीट भाजपा नहीं देगी. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी की यह सीट है. हुसैनाबाद की सीट कमलेश सिंह को दी जाएगी. कमलेश सिंह भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. जल्द ही इसकी घोषणा हो जाएगी. नवरात्र के दौरान ही आजसू के साथ तालमेल और सीट शेयरिंग की विधिवत घोषणा होगी.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.