आकांक्षा पुरी करना चाहती हैं सलमान खान से शादी, इस एक्टर के साथ कही KISS करने की बात

GridArt 20230705 102843324

आकांक्षा पुरी ने बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर निकलने के बाद जद हदीद के साथ अपने किस के बारे में बात की है। आकांक्षा ने कहा है कि अगर यह इतना बड़ा मुद्दा था तो बिग बॉस को उन्हें वहीं रोक देना चाहिए था। बता दें किस एपिसोड के तुरंत बाद आकांक्षा घर से बेघर हो गई थी। वहीं जद हदीद अभी भी घर में हैं।

बिग बॉस क्यों नहीं बोले

सलमान खान ने दोनों के स्क्रीन पर किस करने पर गुस्सा जताया था। साथ ही शो छोड़ने की चेतावनी भी दी थी, उन्होंने जद को आकांक्षा की पीठ पीछे ‘बैड किसर’ कहने पर भी डांट लगाई थी। आकांक्षा ने हाल ही में एक लाइव इंटरव्यू में शो के दोहरे पन पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा 30 सेकंड के किस से अगर इतनी बड़ी समस्या थी तो बिग बॉस हमें माइक पर बहुत सी चीजें बोलते हैं कि हिंदी में बात करो, माइक ठीक से पकड़ें तो ये भी बोल देते कि ‘टास्क यहीं पे रोक दीजिए’। तो ऐसा तो कुछ नहीं बोला। आकांक्षा पुरी ने इस दौरान कहा कि वह सलमान खान के साथ शादी करना चाहती हैं। साथ ही अविनाश के साथ किस और जद हदीद के साथ हुकअप करना चाहती हैं।

शो का दोहरा पन

शो के बाहर आने के बाद आकांक्षा ने कहा कि मैंने देखा जियो के ऐप पर ये टीजर बना हुआ हैं। प्रमोट वही से हो रहा है, उसका थंबनेल बना के एपिसोड में लगे हुए हैं मेरा और जद का किस करते हुए ‘अब तक का सबसे हॉट किस’। इसलिए मुझे दोहरा पन समझ नहीं आ रहा है। आकांक्षा की इस बात पर फैंस उनका साथ दे रहे हैं। साथ ही कमेंट करते हुए बोल रहे हैं कि वह बिल्कुल सही कह रही हैं।

हिट करने का तारीका

एक फैन ने कहा, सहमत हूं। एक ने कहा पुरी टीआरपी उसी एपिसोड से मिली। एक ने कहा उसे गलत बना दिया। एक अन्य ने कहा, प्वाइंट तो है इसकी बातों में। एक ने कहा शो चल नहीं रहा है तो ये सब नौटंकी कर रहे हैं हिट करने के लिए।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.