भागलपुर : जिले के तिलकामांझी विश्वविद्यालय में विगत कई दिनों से लगातार एबीवीपी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते दिख रहे हैं। एबीवीपी कार्यकर्ताओं का स्पष्ट रूप से मांग है कुलपति भगाओ विश्वविद्यालय बचाओ।
वहीं विश्वविद्यालय में सांकेतिक प्रदर्शन किया गया। संगठन के प्रदेश सदस्य कुणाल पाण्डेय ने कहा कुलपति अपने आवास में ढाई लाख का पर्दा लगा सकते हैं लेकिन छात्रों की जिंदगी से उन्हें कोई मतलब नहीं। यहां बी एड कालेज है लेकिन छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं कुलपति ने मोटी रकम लेकर उन्हें मान्यता दी है।
इस तरह की अनेक समस्या विश्वविद्यालय में कुलपति के संरक्षण में व्याप्त है। एक तरह से यहां के तमाम कुलपति के सहयोगी भ्रष्टाचार में लिप्त है और दूसरी ओर छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन जारी है।