नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार में हो रही देरी पर सियासत गरमाती जा रही है। इस पूरे मामले पर कांग्रेस सधे अंदाज में बैटिंग कर रही है और आगे बढ़ रही है। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने नीतीश कैबिनेट के विस्तार पर बड़ा बयान दिया है।
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के दिल्ली से पटना आते ही कैबिनेट विस्तार की तारीख़ फाइनल हो जाएगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी और लालू प्रसाद से शुक्रवार को हुई मुलाकात के दौरान भी इस मामले पर चर्चा हुई,जिसके बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि वे शनिवार को पटना लौंटेंगे तो इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार से बात करेंगे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड और आयोग में भी कांग्रेस पार्टी को जगह मिलेगी, सबकुछ ख़त्म नहीं हुआ है। कांग्रेस पार्टी को भी जगह मिलेगी। उन्होंने दो टूक अंदाज में कहा कि कांग्रेस की अनदेखी कर कैसे कुछ हो सकता है। कांग्रेस को उचित भागीदारी और उचित हिस्सेदारी मिलेगी।