नीतीश कुमार पर बोले अखिलेश यादव, ‘I.N.D.I.A गठबंधन में रहकर पीएम भी बन सकते हैं’
बिहार में सत्ता का समीकरण बदलने की सुगबुगाहट जोर पकड़ चुकी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने की अटकलों की चर्चा दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी है. मामले पर यूपी के पूर्व मुख्यमत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे.
अखिलेश यादव ने कहा, “कोई सुगबुगाहट नहीं है. हमें विश्वास है नीतीश जी एनडीए में नहीं जाएंगे. नीतीश जी इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे.” वहीं, इंडिया टुडे के साथ हुई बातचीत में उन्होंने ये भी कहा कि नीतीश कुमार इंडिया गठंधन में प्रधानमंत्री पद के दावेदार हो सकते हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद के दावेदार के लिए किसी भी नाम पर विचार किया जा सकता है, नीतीश कुमार भी हो सकते हैं.
नीतीश कुमार ने बनाया इंडिया गठबंधन
सपा मुखिया ने कहा कि नीतीश कुमार ने ही पहल की थी और इंडिया गठबंधन को बनाया. ऐसे में कांग्रेस पार्टी को आगे आना चाहिए और छोटी पार्टियों को साथ में लेकर चलना चाहिए. उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि वो प्रधानमंत्री पद की दावेदारी नहीं करेंगे. अखिलेश यादव ने आगे कहा, कांग्रेस की बड़ी जिम्मेदारी है छोटे दलों को साथ लाने की. यूपी में सीट का नहीं जीत का गठबंधन हो रहा है. जीत ही हमारी रणनीति का हिस्सा है.
‘भाजपा के लोग भटके हुए हैं’
इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भी हमला किया और कहा कि बीजेपी के लोग भटके हुए हैं. बीजेपी वाले रहे तो आपको नौकरी और रोजगार नहीं मिलेगा. वहीं, राम मंदिर को लेकर उन्होंन बीजेपी पर राजनीति करने और राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वो भी अयोध्या जाएंगे लेकिन पंडित से पूछकर समय निकालकर जाएंगे क्योंकि 2024 में चुनाव हैं.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.