भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की है. उन्होंने मुलाकात की तस्वीर को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गुरुवार 14 दिसंबर को शेयर किया है. तस्वीर में अक्षरा सिंह हाथ जोड़कर बाबा बागेश्वर के बगल में बैठी दिख रही हैं. तस्वीर शेयर होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स एक तरफ बाबा तो दूसरी ओर अक्षरा सिंह को ट्रोल करने लगे हैं. हालांकि कब की तस्वीर है इसका जिक्र नहीं है.
एक यूजर ने बाबा बागेश्वर को लेकर लिखा, “इसको क्या कहे बागेश्वर धाम सरकार, प्लॉट खाली है?” बता दें कि कुछ महीने पहले बाबा बागेश्वर का ग्रेटर नोएडा में एक प्रवचन हुआ था. उस समय उन्होंने प्रवचन के दौरान कह दिया था कि, “किसी स्त्री की शादी हो गई हो तो उसकी दो पहचान होती है- मांग का सिंदूर, गले में मंगलसूत्र. अच्छा, मान लो मांग का सिंदूर न भरा हो, गले में मंगलसूत्र न हो तो हम लोग क्या समझते हैं कि भाई ये प्लॉट अभी खाली है.” बाबा के इसी बयान पर तंज कसते हुए यूजर ने कमेंट किया है.
अक्षरा सिंह को लेकर कहा- चुनाव की तैयारी
उधर एक्स पर कई यूजर्स ने अक्षरा सिंह की तस्वीर को चुनाव से जोड़कर भी कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा ‘चुनाव की तैयारी’ तो कुछ यूजर्स चुनाव हारने की शुभकामना देने लगे. गौरतलब हो कि हाल ही में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के अभियान से अक्षरा सिंह जुड़ी हैं. अक्षरा सिंह ने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा था कि प्रशांत किशोर जैसा आगे कहेंगे वो करेंगी. ऐसे में यूजर्स को चुनाव से जोड़कर कमेंट करने का मौका मिल गया.
इसके पहले भी बाबा से मिल चुकी हैं अक्षरा सिंह
बता दें कि कुछ महीने पहले जब बिहार की राजधानी पटना में बाबा बागेश्वर की कथा हुई थी तो उस वक्त भी अक्षरा सिंह ने होटल में उनसे मुलाकात की थी. उस वक्त अक्षरा सिंह ने बाबा को भजन गाकर भी सुनाया था. एक बार फिर मुलाकात कर उन्होंने आशीर्वाद लिया है जिसकी तस्वीर एक्स पर शेयर की गई है.