भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस और गायिका अक्षरा सिंह ने रणवीर सेना के संस्थापक दिवंगत ब्रह्मेश्वर मुखिया के पोते कुंदन को फंसा दिया. अक्षरा सिंह ने कुंदन पर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का केस किया. पुलिस जांच में ये आरोप गलत साबित हुए लेकिन फिर भी कुंदन को जेल भेज दिया गया.
बता दें कि तीन दिन पहले अक्षरा सिंह ने पटना पुलिस को जानकारी दी थी कि देर रात एक अज्ञात नंबर से उऩ्हें कॉल आया था, जिसमें 50 लाख रूपये रंगदारी मांगी गयी. अक्षरा सिंह ने पुलिस को बताया कि दो दफे कॉल कर रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है.
पहले से थी जान पहचान
अक्षरा सिंह की शिकायत के बाद पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि जिस नंबर से रंगदारी मांगने और जान मारने की धमकी देने की बात कही गयी है, वह भोजपुर जिले के कतिरा गांव के कुंदन सिंह का मोबाइल नंबर है. पटना पुलिस की टीम ने भोजपुर के कतिरा गांव में छापेमारी की और कुंदन सिंह को धर दबोचा. पुलिस ने कुंदन सिंह से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आया. कुंदन ने पुलिस को बताया कि उसकी अक्षरा सिंह से पहले से जान पहचान है.
सिर्फ 17 सेकेंड की कॉल
कुंदन सिंह ने पुलिस को बताया कि जिस कॉल में रंगदारी मांगने औऱ धमकी देने की बात कही जा रही है वह सिर्फ 17 सेकेंड की कॉल है. कुंदन ने कहा कि उस रात उसकी अक्षरा सिंह से बात भी नहीं हुई थी. अक्षरा सिंह के मैनेजर से बात हुई थी. कुंदन ने रंगदारी मांगने औऱ धमकी जैसी किसी बात से साफ इंकार किया.
पुलिस जांच में गलत निकले आरोप
दानापुर के एएसपी भानु प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि कुंदन सिंह ने सिर्फ 17 सेकेंड की कॉल की थी. इस कॉल में रंगदारी मांगने और धमकी देने का कोई सबूत पुलिस को नहीं मिला है. ऐसे में अक्षरा सिंह की शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने भी कहा कि रंगदारी और धमकी का कोई सबूत नहीं मिला है.
फिर भी जेल भेजा गया कुंदन
अक्षरा सिंह के आरोपों के गलत साबित होने के बावजूद कुंदन सिंह को पुलिस ने जेल भेज दिया है. हालांकि जेल भेजे जाने का कारण अलग है. पुलिस ने जब भोजपुर के कतिरा गांव से कुंदन सिंह को पकड़ा था तो वह शराब के नशे में था. शराब की बदबू आने के बाद पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर मशीन से उसकी जांच करायी. जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने उसे शराब पीने के आऱोप में जेल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक कुंदन सिंह पहले भी शराब के मामले में पकड़ा जा चुका है. 2019 में उसे पटना के खगौल थाना पुलिस ने शराब के नशे में पकड़ा था.