बिहार में पुलिस लिखी गाड़ी से शराब की तस्करी, रोकने पर स्मगलर्स ने पुलिसकर्मियों पर की कई राउंड फायरिंग

IMG 9035

बिहार में शराबबंदी का हाल बेहाल हो गया है। ताजा मामला गोपालगंज से सामने आया है, जहां पुलिस लिखी गाड़ी में शराब की तस्करी हो रही है। शराब माफिया के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि पुलिस ने रोका तो उन्होंने पुलिस टीम पर ही अंधाधुंध फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी को गोली लगी है।

दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर काकड़कुंड गांव के पास अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी राजू राम को पैर के गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस लिखी एक कार में सवार होकर अपराधी शराब की खेप लेकर गोपालगंज शहर के होटल कैलाश के पास पहुंचे हुए थे। पुलिस ने पीछा किया तो डायवर्सन को तोड़ते हुए भागने लगे और मानिकपुर-काकड़कुंड गांव में जाकर छिप गए। इस दौरान पुलिस में फायरिंग की गई। जिसमें आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मामले में एक अन्य अपराधी को हिरासत में लेकर नगर थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है।

बता दें कि गोपालगंज में बीते चार महीनों में पुलिस मुठभेड़ की यह चौथी घटना है। तीन बार शराब तस्करों से अब तक मुठभेड़ हो चुकी है। गोपालगंज पुलिस ने भी शराब तस्करों और अपराधियों को साफ तौर पर सख्त मैसेज दिया है कि उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। एसपी अवधेश दीक्षित का कहना है कि शराब तस्करी और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर गोपालगंज पुलिस पूरी तरह से सजग और एक्शन में है। किसी भी कीमत पर अपराधी हो या शराब तस्करों को पुलिस छोड़ने वाली नहीं है।

Related Post
Recent Posts