बांग्लादेश के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण के प्रभाव से प्रदेश में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ कुछ स्थानों पर छिटपुट व हल्की वर्षा की संभावना है। पटना सहित 20 जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। 48 घंटों के बाद अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री गिरावट के आसार हैं।
गुरुवार को पटना सहित आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही व धूप के कारण उमस रही। अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
इन जिलों में बारिश के आसार
बिहार की राजधानी पटना, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, कटिहार, गया, किशनगंज, पूर्णिया, समस्तीपुर, मधुबनी, खगड़िया, भागलपुर, अररिया, समस्तीपुर समेत 20 जिलों में जमकर बारिश होने के आसार हैं।
बीते 24 घंटों में कहां हुई बारिश
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सुपौल, अररिया, सहरसा, मधुबनी, बक्सर, बेगूसराय, भागलपुर व भोजपुर में वर्षा दर्ज की गई। सुपौल के किशनपुर में सर्वाधिक वर्षा 59.2 मिमी दर्ज हुई। राजधानी का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 35.9 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
इन जगहों पर भी हुई बारिश
कटिहार के बरारी में 50.2 मिमी, सुपौल में 48.0 मिमी, अररिया के नरपतगंज में 35.4 मिमी, बक्सर के सिमरी में 26.8 मिमी, अररिया में 18.2 मिमी, मधुबनी के पंडौल में 16.8 मिमी, सुपौल के मरौना में 14.6 मिमी, भागलपुर के सोनहलुआ में 13.2 मिमी, बेगूसराय में 12.5 मिमी, मधुबनी के फुलपरास में 12.2 मिमी, भोजपुर के तरारी में 11.6 मिमी, अररिया के फारबिसगंज में 11.4 मिमी, कटिहार के कुरसेला में 10.8 मिमी, सुपौल के बौसा में 10.0 मिमी एवं भोजपुर के आरा में 9.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।