Reel बनाने वालों के लिए Alert: वायरल वीडियो के लिए कपल ने रचाया फर्जी ड्रामा, पहुंचे जेल

2025 1image 12 15 490797319couplejail

आज के दौर में सोशल मीडिया पर फेमस होना और वीडियो वायरल करना एक बड़ी चाहत बन चुकी है। इसके लिए लोग कभी-कभी गैरकानूनी और अजीब तरीके अपनाने लगते हैं। ऐसा ही एक मामला चीन के दक्षिण-पश्चिमी इलाके से सामने आया है जहां एक कपल ने वीडियो वायरल करने के लिए अपनी पत्नी पर घरेलू हिंसा का नाटक किया। जिसके बाद यह मामला जेल तक पहुंच गया।

क्या है पूरा मामला?

युन्नान प्रांत के कुनमिंग में एक पति-पत्नी ने मिलकर घरेलू हिंसा का नाटक करते हुए एक वीडियो बनाया। इसका मकसद सिर्फ सोशल मीडिया पर व्यूज और लाइक्स बटोरना था। वीडियो में ऐसा दिखाया गया जैसे पति अपनी पत्नी पर अत्याचार कर रहा हो। इस वीडियो को देखकर लोग आक्रोशित हो गए और इसे सच मान लिया।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि यह सब केवल एक नाटक था। समाज पर नकारात्मक प्रभाव डालने और फर्जी वीडियो बनाने के आरोप में पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।

गुनाह किया कबूल 

पुलिस की पूछताछ में कपल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि उन्हें उन लोगों से जलन होती थी जो लाइव स्ट्रीमिंग और सोशल मीडिया से अच्छी कमाई कर रहे थे। इसी चिढ़ के कारण उन्होंने लोगों का ध्यान खींचने के लिए ऐसा कदम उठाया।

पति-पत्नी ने कई वीडियो रिकॉर्ड किए जिनमें से एक-एक कर सभी वीडियो वायरल हो गए लेकिन जब लोग इसे सच मानकर प्रतिक्रिया देने लगे तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और उन्हें हिरासत में ले लिया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.