उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए अलर्ट: वायरल फीवर तेजी से फैल रहा, गर्भवती समेत तीन महिलाओं की मौत

GridArt 20231003 124250124

उत्तर प्रदेश के बागपत में वायरल फीवर तेजी से पैर पसार रहा है। वायरल फीवर से एक ही गांव के तीन महिलाओं की मौत हो गई। करीब 30 से ज्यादा लोग बुखार से पीड़ित है। लगातार केस बढ़ने से ग्रामीणों को संक्रमण का डर सता रहा है। ऐसे में ग्रामीणों ने संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग से गांव में दवा की छिड़काव कराने और आसपास के सभी गांव में शिविर लगाकर जांच करने की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगातार बुखार के मरीज बढ़ते ही जा रहे है। बुखार आने पर शरीर में कमजोरी के साथ प्लेटलेट्स कम हो रही है। इस दौरान वायरल फीवर से गांव में तीन मरीजों की मौत भी हो गई। जिसकी वजह से ग्रामीण भयभीत है। अपने आधार पर ग्रामीण साफ- सफाई का ध्यान रख रहे है। ग्रामीणों का कहना कि वायरल फीवर के केस बढ़ने के बावजूद गांव में दवा का छिड़काव नहीं कराया गया है और जगह- जगह पानी जमा होने से गंदगी के कारण मच्छर पनप रहे है। जिससे लोग बीमार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से गांव में दवा का छिड़काव कराने और स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की जांच कराने की मांग की है।

फीवर से गांव के तीन लोगों की मौत

ग्राम प्रधान नीरज ने बताया कि गांव में बुखार फैल रहा है। गांव में शनिवार को गर्भवती महिला फिरदोस (30), फिरदोस की सास जैनम (60) और रविवार रात मैमूना (28) की बुखार से मौत हो गई। वहीं, गांव में 30 से अधिक लोग बुखार से पीड़ित है। बताया जा रहा है कि फिरदोस और मैमूना को पहले बुखार आया था। उन दोनों को खून की उल्टी भी हुई थी। फिरदोस आठ महीने की गर्भवती थी। उसकी मौत के बाद उसकी सास जैनम की भी मौत हो गई।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.