बारिश और ठनके को लेकर बिहार में अलर्ट, जानें बुधवार को कैसा रहेगा मौसम

राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में मानसून का प्रभाव बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया है. बुधवार को भी कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. पटना सहित आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम सामान्य बना हुआ है. मौसम विभाग ने गोपालगंज, सिवान, बक्सर, कैमूर व रोहतास में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वैसे अगले पांच दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार के लिए सिवान में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है, तो वहीं गोपालगंज, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, शेखपुरा, लखीसराय, पटना, अरवल, गया, नालंदा, अररिया, किशनगंज, सहरसा, रोहतास और सारण के कुछ हिस्सों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश के साथ साथ वज्रपात और मेघ गर्जन की चेतावनी जारी की है औ लोगों से बारिश के दौरान सावधान रहने को कहा है।

लखीसराय, पटना, अरवल, गया, नालंदा, अररिया, किशनगंज, सहरसा, रोहतास और सारण के कुछ हिस्सों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश के साथ साथ वज्रपात और मेघ गर्जन की चेतावनी जारी की है औ लोगों से बारिश के दौरान सावधान रहने को कहा है।

वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र बिहार के कई जिलों के लिए वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है और बारिश के दौरान लोगों से सावधानी बरतने को कहा है. साथ ही साथ आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने का सुझाव दिया है. लगातार हो रही बारिश से लोगों को एक तरफ जहां भीषण गर्मी से राहत मिली है, तो दूसरी तरफ राज्य की नदियों का जलस्तर बढ़ने से संभावित बाढ़ को लेकर लोगों को डर भी सता रहा है।

जल जमाव से परेशान राजधानी के लोग

वर्षा के कारण राजधानी पटना के कई इलाकों में जल जमाव के कारण लोग परेशान हैं. सोमवार से जारी बारिश बुधवार को भी जारी रहेगी. ऐसे में इस संकट का समाधान तत्काल नजर नहीं आ रहा है. मौसम के मिज़ाज को देखते हुए लोगों से यह अपील की गई है कि मौसम ख़राब होने पर घरों में रहें, बहुत ही ज़रूरी काम नहीं हो तो बाहर नहीं निकलें. बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीच नहीं जाएं. मौसम विभाग के अनुसार 15 अगस्त तक मानसून की सक्रियता बनी रहेगी।

GridArt 20240813 183340088 jpg

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.