बिहार के इन 4 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी, सावधान रहने की अपील

Rain black outRain black out

बिहार के मौसम में एक बार फिर से बदलते दिख रहा है. बिहार के चार जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। खासकर किसानों के लिए अलर्ट जारी किया है।

बिहार में मौसम में लगातार बदलाव जारी है।बिहार के कुछ जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। पटना सहित अन्य भागों में सुबह के समय हल्के कोहरे का प्रभाव बना रहेगा.. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पूर्णिया, कटिहार जिले के कुछ भागों में अगले एक घंटे से तीन घंटे के बीच हल्के से मध्यम मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। वहीं नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में रविवार की सुबह से आसमान में बादल छाये हुए हैं.

वहीं, भागलपुर, मुंगेर जिले के भी कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान किसान खेतों में जाने से बचें ,मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से यह अलर्ट जारी किया गया है.

whatsapp