बिहार में मानसून सक्रिय है और बीते 5 दिनों से पूरे प्रदेश में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिल रही है. इससे मौसम सुहाना बना हुआ है. प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच है. वर्तमान में मानसून द्रोणी रेखा की पश्चिमी सीमा हिमालय की तलहटी से एवं पूर्वी सीमा शाहजहांपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया से दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है।
मानसून के प्रभाव से पूरे प्रदेश में 31 अगस्त तक इसकी सक्रियता देखने को मिलेगी. उत्तर बिहार के अनेक स्थानों और दक्षिण बिहार के कुछ स्थानों पर बारिश की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 17 जिलों में मध्यम से भरी बारिश के साथ-साथ व्रजपात को लेकर के अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार आज रविवार को सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, खगड़िया, जमुई, भागलपुर और बांका जिले में मध्यम से भारी स्तर के बारिश का पूर्वानुमान है।