Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के इन जिलों में कोल्ड-डे को लेकर अलर्ट जारी

ByKumar Aditya

जनवरी 6, 2025
Cold

पटना: बिहार में ठंड का प्रकोर लगातार बढ़ता जा रहा है। कड़ाके की ठंड से लोगों का बुरा हाल होने लगा है। इस बीच मौसम विभाग ने आज यानि सोमवार को पूरे बिहार में कोहरे को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही कई जिलों में कोल्ड-डे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 7 और 8 जनवरी को राज्य के अधिकांश भागों में तेज़ गति से पछुआ हवा चलने की भी संभावना जताई गई है।

इन जिलों में कोल्ड-डे को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने भागलपुर, सारण, पूर्वी चंपारण, अरवल सहित कई जिलों में कोल्ड-डे को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग ने दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्वी बिहार के जिलों जैसे पटना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, गया, लखीसराय, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर और भागलपुर में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है।

बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में रात का तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान जताया है। वहीं शीतलहर एवं ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पटना के जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय ने आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल 11 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *