बिहार का मौसम इन दिनों लोगों को सता रहा है. बिहार में ठंड पिछले दो दिनों से बढ़ी हुई है. राज्य में शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है. मंगलवार को अधिकतर जिलों में कोहरे की मार सुबह-सुबह दिखी. दिनभर धूप के दर्शन दुर्लभ रहे. हल्की धूप जहां खिली भी वहां कनकनी वाली हवा ने लोगों को टॉर्चर किया. भागलपुर में दिन का तापमान पांच डिग्री गिरा जबकि मुंगेर और पूर्णिया समेत आसपास के जिलों में भी कोल्ड डे की नौबत दिखी. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है.
भागलपुर का मौसम, कोहरे की मार
भागलपुर में कड़ाके की ठंड फिर शुरू हुई है. मंगलवार को फिर से प्रचंड ठंड का दौर फिर शुरू हो गया. पिछले दो दिनों से आसमान में बादल छाए थे. मंगलवार को बादल छंटते ही ठंडी पछिया हवा तेज रफ्तार में चलने लगी. जिससे कनकनी बढ़ गयी. सुबह का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा जबकि अधिकतम तापमान पांच डिग्री गिरकर 17.5 डिग्री पहुंच गया. सुबह की विजिबिलिटी महज 20 मीटर थी. सड़क पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा रहा.
भागलपुर का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग के अनुसार,08 से 12 जनवरी तक भागलपुर में आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. बादल छाये रहने व पछिया हवा चलने से ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. सुबह के समय हल्के से मध्यम कुहासा रह सकता है. अगले दो दिनों में तापमान में 2-4 डिग्री की कमी की संभावना है. 5-8 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चल सकती है.
पूर्णिया में कोल्ड डे की नौबत, ऑरेंज अलर्ट जारी
पूर्णिया में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. बर्फीली पछुआ हवाओं के कारण अभी ठंड से राहत के आसार भी नहीं हैं. अगले तीन दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. जिले का तापमान नीचे गिर सकता है. मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पूर्णिया में सर्द हवा के कारण कोल्ड डे जैसी स्थिति भी बनी रह सकती है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आगामी 10 जनवरी के बाद ही तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं. यानी 10 जनवरी के बाद ही ठंड से थोड़ी बहुत राहत की संभावना है. मंगलवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 19.0 एवं न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मुंगेर में 7 डिग्री वाली ठंड का टॉर्चर
मुंगेर एवं आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को कोल्ड-डे की स्थिति रही. कोहरे से पूरा इलाका ढका रहा. अधिकतम तापमान 3.5 डिग्री गिरा जबकि न्यूनतम तापमान भी 2.6 डिग्री तक नीचे गया. अगले दो दिनों तक ठंड और अधिक सताएगी. पछुआ हवा से ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा. मंगलवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया.