Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट, जानिए.. अपने शहर के मौसम का हाल

BySumit ZaaDav

अगस्त 5, 2023
GridArt 20230614 135816939

PATNA: बिहार में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है हालांकि बारिश नहीं होने से सावन के महीने में भी लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ रही है। गर्मी से परेशान राज्य वासियों को बारिश का इंतजार है। ऐसे में मौसम विभाग ने विभिन्न जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के अलग अलग जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है। इसको लेकर विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। बिहार के करीब सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि कई जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है। इसमें सीतामढ़ी दरभंगा, शिवहर, सुपौल, मधुबनी, किशनगंज और मधेपुरा शामिल हैं। वज्रपात की भी संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने अररिया, किशनगंज और सुपौल में 6 से 7 अगस्त के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कई पूर्णिया कटिहार समेत कई अन्य जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बताते चलें कि पिछले दिनों पटना समेत राज्य के कई जिलों में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली थी लेकिन एक बार फिर से मानसून की बेरूखी से पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं हालांकि मौसम में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *