EntertainmentBollywood

आलिया भट्ट ने बेटी राहा का चेहरा छिपाने की बताई वजह, नेगेटिव कमेंटबाजी और ट्रोल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

नेशनल अवॉर्ड विनर आलिया भट्ट आए दिन खबरों में छाई रहती हैं। एक बार फिर वो अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने रणबीर कपूर से शादी और बेटी राहा को जन्म देने के बाद काफी लाइमलाइट बटोरी थी। शादी की तस्वीरें तो शेयर कीं। लेकिन कभी बेटी का चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया। इसी पर उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलकर बोला है। बताया है कि इसके पीछे आखिर वजह क्या है।

आलिया भट्ट ‘हिंदुस्तान टाइम्स समिट 2023’ में पहुंची थीं। यहीं पर उन्होंने बताया कि वह बेटी का चेहरा क्यों नहीं दिखा रही हैं। साथ हीआलिया ने बताया कि वह और उनके पति रणबीर कपूर राहा को मीडिया की सुर्खियों से क्यों बचा रहे हैं। ‘मैं नहीं चाहती कि ऐसा लगे कि मैं अपनी बेटी को छुपा रहा हूं। मुझे उस पर गर्व है। अगर अभी कैमरे न होते तो मैं उसकी बड़ी सी फोटो स्क्रीन पर दिखाती। मैं उससे प्यार करती हूं। मुझे हमारे बच्चे पर गर्व है। लेकिन हम नए माता-पिता हैं। हमें नहीं पता कि इंटरनेट पर उसकी फोटो आएगी तो हमें कैसा लगेगा। वह मुश्किल से एक साल की है।

कब दिखाएंगी राहा की फोटो?

हालांकि, आलिया ने सभी को इस बात की गारंटी दी है कि जब उन्हें लगेगा तो वो बेटी राहा का चेहरा दिखाएंगे। आलिया और रणबीर की पपाराजी के साथ अंडरस्टैडिंग बनी हुई है कि वे राहा की तस्वीर नहीं क्लिक करेंगे। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘अभी राहा को पपारजी की जरूरत नहीं है। वह अभी बहुत छोटी है। जब हम उस स्टेज में आ जाएंगे, जब उसकी झलक दिखा सकते हैं तो जरूर दिखाएंगे। ऐसा कभी भी हो सकता है। जल्दी या फिर कभी भी। जब कभी भी हमें लगेगा कि हम उसके लिए तैयार हैं। जरूर करेंगे।’

आलिया भट्ट की होती है आलोचना

इसके अलावा आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग पर भी रिएक्ट किया। आलिया ने कहा कि उन्हें अपने या अपनों के बारे में पढ़ी जाने वाली गंदी बातों पर बुरा लगता है, लेकिन वह कभी भी अपने दर्शकों से नहीं लड़ेंगी। ‘जब तक मेरी फिल्में अच्छा परफॉर्म कर रही हैं और मैं उन्हें एंटरटेन कर रही हूं, तब तक कुछ नहीं कहूंगी।’

नेगेटिव कमेंट पर आलिया भट्ट

अब इस पूरे वाक्या पर आलिया भट्ट ने रिएक्ट करते हुए कहा कि उन्हें नेगेटिव कमेंटबाजी का जरा भी फर्क नहीं पड़ता है। ‘न ही ऐसी बातें मुझे प्रभावित करती है। मैं इन बातों पर पलटकर जवाब देना जरूरी नहीं समझती हूं। यही वजह है कि फिर लोग बहुत पर्सनली कहना शुरू कर देते हैं। कई बार तो बहुत झूठ-झूठ भी कहा जाता है। लेकिन मैं तब भी कुछ नहीं कहती। मेरा मानना है कि ये मुझे थोड़ी न चलाएंगे अब। अगर दिन में मैं चार फालतू चीजें कहती हूं तो 14 समझदारी वाली बातें भी करती हूं। लेकिन पॉजिटिव से ज्यादा नेगेटिव बातें तूल पकड़ती हैं। अगर को मेरी तरफ देखता है और उसे मेरा चेहरा नहीं पसंद, तो मैं उसमें कुछ नहीं कर सकती।’ मालूम हो, कुछ समय पहले कंगना रनौत ने भी आलिया-रणबीर को लेकर पोस्ट किया था। लेकिन दोनों ने तब भी रिएक्ट नहीं किया था।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी