Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विधानसभा चुनाव जीतनेवाले सभी भाजपा सांसदों ने दिया इस्तीफा, इतने सांसदों को मिला था टिकट; जानें नाम

ByKumar Aditya

दिसम्बर 6, 2023 #Assembly election, #Bjp, #Bjp mp, #Election, #Mla, #Mp, #Mp resign
GridArt 20231206 143335114 scaled

हाल में संपन्न चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करनेवाले बीजेपी के सभी सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है। पार्टी ने इन सांसदों और मंत्रियों को विधानसभा चुनाव में टिकट दिया था। बीजेपी ने कुल 21 सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा था।

एमपी में पांच सांसदों ने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की

बीजेपी ने मध्य प्रदेश से सात सांसदों को विधानसभा चुनाव में टिकट दिया था जिनमें से पांच सांसद अपना चुनाव जीतने में सफल रहे जबकि दो सांसदों को हार का सामना करना पड़ा। मध्य प्रदेश के जिन पांच सांसदों ने जीत हासिल की उनमे नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, रीति पाठक, उदय प्रताप सिंह और राकेश सिंह शामिल हैं। इन पांचों सांसदों ने भी अपनी संसद की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। फग्गन सिंह कुलस्ते और गणेश सिंह को हार का सामना करना पड़ा था।

उधर, राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करनेवाले  राज्यवर्धन राठौड़, किरोड़ी लाल मीणा के भी इस्तीफा देने की खबर है। वहीं बाबा बालकनाथ और दीया कुमारी को भी अपना इस्तीफा सौंपना था लेकिन वह नहीं आईं।

राजस्थान में चार सांसदों ने जीत हासिल की

राजस्थान विधानसभा चुनाव में पार्टी ने सात सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा था जिनमें से चार सांसदों को सफलता मिली जबकि तीन को हार का स्वाद चखना पड़ा। बाबा बालकनाथ, दीया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, किरोड़ी लाल मीणा ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। वहीं भागीरथ चौधरी, नरेंद्र खीचड़ और देवजी पटेल को हार का सामना करना पड़ा था।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading