Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

एक हफ्ते के भीतर निपट जाएंगे पटना में दाखिल-खारिज के सभी मामले, लंबित आवेदन पर DM ने दिखाई सख्ती, CO को दिया सख्त निर्देश

ByLuv Kush

मार्च 25, 2025
IMG 2675

पटना में दाखिल-खारिज और परिमार्जन प्लस के हजारों आवेदन लंबे समय से लंबित हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। अब इस पर डीएम ने सख्ती दिखाई है। सोमवार को समीक्षा बैठक में डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों को 31 मार्च तक सभी लंबित मामलों के निपटारे का सख्त निर्देश दिया है। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने समीक्षा बैठक में इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए 31 मार्च तक सभी लंबित मामलों को शून्य करने का सख्त निर्देश दिया है।

बैठक में उन्होंने साफ किया कि इस प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि पटना जिले में दाखिल-खारिज से जुड़े कुल 21,803 आवेदन लंबित हैं। इनमें 7,824 मामले 75 दिनों से अधिक समय से अटके पड़े हैं, जबकि परिमार्जन प्लस के तहत 15,149 आवेदन 120 दिनों से लंबित हैं।

जिले के कुछ अंचलों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, जिनमें घोसवरी, पंडारक और बिक्रम अंचल में सभी मामले निपटा दिए गए हैं। वहीं, बिहटा में सबसे अधिक 2,133 आवेदन लंबित हैं। डीएम ने सख्त निर्देश दिया हाँ कि जिन अंचलों में 75 दिनों से अधिक समय से मामले लंबित हैं। वहां जिला स्तर पर जांच कराई जाएगी। साथ ही, भूमि सुधार उप समाहर्ता को हर सप्ताह एक अंचल का निरीक्षण कर विस्तृत समीक्षा रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *