बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच शह और मात का खेल जारी है, जदयू और बीजेपी की बढ़ रही नजदीकियां और कांग्रेस में टूट की खबर पर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जिस तरह की खबरें आ रही है उसे लग रहा है कि मुख्यमंत्री अब बीजेपी के साथ सरकार बनाएंगे.
नीतीश कुमार अगर महागठबंधन से अलग भी होते हैं तो महा गठबंधन की सेहत पर विशेष असर नहीं पड़ेगा. हम लोग मजबूती के साथ भाजपा के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस विधायक ने कांग्रेस विधायकों के जदयू में जाने की खबर पर विराम लगाते हुए कहा कि बिहार में सभी कांग्रेस विधायक एकजुट हैं और सभी उनके संपर्क में है.
साथ ही कांग्रेस विधायक ने कहा कि अगर महागठबंधन की ओर से तेजस्वी जी सरकार बनाने का दावा पेश करते हैं तो कांग्रेस पूरी तरह उनके साथ है।वहीं उन्होंने नीतीश कुमार के एनडीए में जाने पर कहा कि पहले वह चले तो जाएं वह चले जाएंगे फिर हम सभी इधर समीकरण बनाएंगे।