भागलपुर रेंज के चारों एसपी बदल गए, हृदयकांत एसएसपी और शुभांक मिश्रा बनाए गए भागलपुर जिले के नए सिटी एसपी
पटना। राज्य सरकार ने 62 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसमें 19 एसपी शामिल हैं। नव-प्रोन्नत सभी आईजी और डीआईजी को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीआईजी के रूप में भागलपुर आए विवेक कुुमार को प्रोन्नति के बाद भागलपुर के ही आईजी बनाए गए हैं।
वहीं, भागलपुर रेंज के चारों एसपी भी बदले गए हैं। हृदयकांत भागलपुर के एसएसपी, शुभांक मिश्रा भागलपुर के सिटी एसपी, प्रेरणा कुमार नवगछिया की एसपी और उपेंद्रनाथ वर्मा बांका के नए एसपी बनाए गए हैं। गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।
गया, भागलपुर एवं मुजफ्फरपुर के एसएसपी के अलावा अरवल, बांका, मधुबनी, कैमूर, वैशाली, मुजफ्फरपुर सिटी, नवगछिया, सीतामढ़ी, दरभंगा (ग्रामीण), जमुई, भागलपुर (सिटी), अररिया के आरक्षी अधीक्षक भी बदले गए हैं। अधिसूचना के मुताबिक, एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन को एडीजी (एसटीएफ) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बिहार मानवाधिकार आयोग के एडीजी डॉ. अमित कुमार जैन को सीआईडी (कमजोर वर्ग) का एडीजी, एडीजी (एसटीएफ) अमृत राज को एडीजी (सुरक्षा) तथा आईजी (एटीएस) शालीन को आईजी (सुरक्षा) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पी कन्नन रेल आईजी बनाए गए हैं। इसके अलावा प्रमोद कुमार मंडल को पूर्णिया व राकेश कुमार को मुंगेर का डीआईजी, मदन कुमार जमुई के एसपी, अंजनी कुमार अररिया के एसपी व डॉ. गौरव मंगला बीसैप-7, कटिहार के समादेष्टा बनाए गए हैं। अवकाश कुमार पटना के एसएसपी बनाए गए हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.