CM नीतीश समेत सभी मंत्रियों ने ‘संपत्ति’ किया सार्वजनिक, मुख्यमंत्री व दोनों डिप्टी सीएम के पास क्या-क्या है, जानें..
साल के अंतिम दिन नीतीश कैबिनेट के सभी मंत्री अपनी संपत्ति का ब्योरा साझा करते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह व्यवस्था लागू की है. इसके तहत वे खुद भी अपनी संपत्ति को साझा करते हैं. 2024 के अंतिम दिन आज नीतीश कुमार समेत अन्य मंत्रियों ने अपनी संपत्ति को सार्वजनिक किया है.
CM नीतीश पास नगदी 21 हजार 52 रुपए हैं ।पटना सचिवालय स्थित एसबीआई ब्रांच में 31448 रु, संसद भवन स्थित एसबीआई ब्रांच में 3358 रुपये, जबकि बोरिंग रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में 26500 जमा है । वहीं एक इको स्पोर्ट्स गाड़ी जिसका वैल्यू 1132753 रु है। गहने जिसका वैल्यू 171000 रु है। कुल मिलाकर 16 लाख 97 हजार 741 रुपए की चल संपत्ति है ।दिल्ली में एक फ्लैट है, जिसका वर्तमान मूल्य1 करोड़ 48 लाख रु है।
बिहार के मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पास नगदी 670000 रु है। जबकि पत्नी के पास कैश 570000 है। वहीं एसबीआई ब्रांच में 13 लाख ₹8000, एचडीएफसी ब्रांच में 7,90 हजार720 रुपए जमा है।इनके पास 30. 06 का एक रायफल भी है.गाड़ी के नाम पर एक बोलेरो है .
पत्नी के नाम पर विशुनपुर में 46,47,000 रु की जमीन है। इसके अलावा गोला रोड आईएएस कॉलोनी में एक फ्लैट जिसका वैल्यू 29 लाख रुपए है ।सम्राट चौधरी के नाम पर कृषि योग्य भूमि 3 करोड़ 41 लाख 20000 रुपए वैल्यू की है, जबकि गैर कृषि भूमि का मूल्य 4 करोड़ 87 लाख 44746 रु है
नीतीश कैबिनेट में मंत्री जमा खान के पास नकद 1 लाख रू है. वहीं पत्नी के पास 1.5 लाख नकदी है. मंत्री ने कार के लिए 10 लाख का लोन ले रखा है. वहीं जनक राम के पास मात्र 3 हजार रू नकदी है. वहीं पत्नी कुमारी प्रियंका के पास 8 हजार रू नकदी हैं. मंत्री सुनील कुमार के पास नकदी 51 हजार और पत्नी के पास 50 रू कैश है. परिवहन मंत्री शीला कुमारी के पास 82 हजार कैश है, वहीं पति के पास 91 हजार रू नकदी है. दिलीप जायसवाल के पास 3 लाख 69 हजार रू कैश है. वहीं पत्नी के पास नकदी के तौर पर 47 हजार रू है.
नगर विकास मंत्री नितिन नवीन के पास 50 हजार तो पत्नी के पास सिर्फ 15 हजार रू कैश के रूप में है. मदन सहनी के पास कैश 1 लाख 640 रू वहीं पत्नी के पास नकद1 लाख 7 हजार 978 रू हैं. लेसी सिंह के पास नकद 3 लाख 81 हजार 770 रू है. अशोक चौधऱी के पास कैश 67 हजार, वहीं पत्नी के पास 16 हजार 250 रू है. नीरज कुमार सिंह के पास कैश 1 लाख 45 हजार 583 रू वहीं पत्नी के पास 3 लाख 9 हजार रू नकदी है. मंगल पांडेय के पास 39 हजार रू नकदी है, वहीं पत्नी के पास 48 हजार रू कैश है. वहीं रेणू देवी के पास 8 लाख 35 हजार रू कैश है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.