22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या के सभी शराब की दुकानें, रेस्टोरेंट, बार, होटल और क्लब बंद रहेंगे। करोड़ों लोग अपने-अपने घरों पर दीप जलाकर त्योहार मनाएंगे। इस दौरान देश के अलग-अलग राज्यों में छुट्टी घोषित की गई है।
अयोध्या में कल 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा है। इसे लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्य सचिव को सभी सरकारी कार्यालयों को 2:30 बजे तक बंद रखने का निर्देश दिया है साथ ही सभी सरकारी स्कूलों को पूरे दिन बंद रखने को कहा है।