पटना। राज्य के नए डीजीपी विनय कुमार ने कमान संभालने के साथ ही सभी रेंज के आईजी, डीआईजी के अलावा सभी एसपी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर बात की। मंगलवार को इस दौरान उन्होंने राज्य के सभी थानों को मुस्तैदी से गश्ती का सख्त निर्देश दिया। साथ ही वरीय अधिकारियों को इसकी समुचित निगरानी करने को कहा।
अधिकारियों को कौन थाना किस समय में किस रूट में गश्ती कर रही है, इसका पूरा ब्योरा रखने के लिए कहा है। उन्होंने कानून-व्यवस्था को हर हाल में सुधार के लिए अपराधियों के खिलाफ पूरी सख्ती बरतने के लिए कहा है। अपराध की रोकथाम के लिए सभी को हर स्तर पर सजग रहने का निर्देश दिया है। एसपी को खासतौर से सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि अपराधी किसी भी हाल में कानूनी कार्रवाई से न बच सकें।
डीजीपी ने सभी जिलों को अपराधियों का पूरा डाटा खंगालने के लिए कहा है। साथ ही किस अपराधी ने कितनी संपत्ति अर्जित की है, इसका भी पूरा ब्योरा तैयार कर इन्हें जब्त करने के लिए पहल करने को कहा है। स्पीडी ट्रायल में तेजी लाने और हथियार तस्कर की पहचान कर कड़े कानूनी कार्रवाई करने को कहा है। दूसरी तरफ आम लोगों के प्रति विनम्र रवैया अपनाने के लिए कहा है। हर फरियादी की शिकायत को गंभीरता से लेने और आरोपित को हिरासत में लेकर अनुसंधान करने में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया है। इस मौके पर एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन, एडीजी (विधि-व्यवस्था) पंकज दराद समेत अन्य मौजूद थे।