छात्र की हत्या के बाद PU की सभी परीक्षाएं स्थगित, मंगलवार को बंद रहेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय

GridArt 20240527 225911750

राजधानी पटना में 27 मई सोमवार को पटना लॉ कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकल रहे बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष कुमार की असामाजिक तत्वों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न कॉलेजों में चल रही परीक्षाओं को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है. हत्या की घटना पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने शोक व्यक्त किया है. मंगलवार को सभी कॉलेज और मुख्यालय बंद रखने का निर्णय लिया है।

“पूरा विश्वविद्यालय प्रशासन इस घटना से शोक में है. घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल विद्यार्थी को पीएमसीएच ले जाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस प्रशासन से अपील करता हूं कि इस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर कठोर से कठोर कार्रवाई करे.”- प्रो. केसी सिन्हा, पटना विवि

कुलपति ने घटना पर दुख व्यक्त कियाः हर्ष वोकेशनल कोर्स फंग्शनल इंग्लिश के छठे सेमेस्टर का छात्र था. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केसी सिन्हा ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि जख्मी छात्र को अस्पताल ले जाया गया था लेकिन उसकी मौत हो गयी थी. उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है. इस घटना पर पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ ने कॉलेजों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिये गार्ड की व्यवस्था करने की अपील की है. पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ ने भी लॉ कॉलेज में हुई मारपीट की घटना पर दुख व्यक्त किया है।

गार्ड की व्यवस्था करने की मांगः छात्रसंघ के अध्यक्ष आनंद मोहन और जनरल सेक्रेटरी विपुल कुमार ने कहा है कि पहले भी कॉलेजों में विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर गार्ड की व्यवस्था करने की विश्वविद्यालय प्रशासन से अपील की गयी थी. लेकिन कैंपस में विद्यार्थियों की सुरक्षा और मारपीट की घटना को रोक-थाम के लिये कोई खास व्यवस्था अबतक नहीं की गयी है. दोनों ने कॉलेज कैंपस में हुई मर्माहत करने वाली घटना पर दुख प्रकट करते हुये परीक्षा सेंटर पर गार्ड की व्यवस्था करने की मांग की है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.