चहुंमुखी विकास हो रहा है, यह नीतीश कुमार की देन है, JDU महासचिव ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

IMG 8645

नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार की सूरत बदली है. सूबे में अमन-चैन का माहौल है.  बिहार का बजट महज 24 हजार  करोड़ का था जबकि आज बिहार का बजट 2 लाख 78 हजार करोड़ का है जिससे बिहार में सड़क, पुल पुलिया, बिजली, हर घर नल का जल के साथ-साथ स्कूल एवं अस्पतालों का विकास हो रहा है। 

जनता दल यू के प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश सिंह सेतु ने कहा कि बिहार में 2005 में एनडीए की नेतृत्व में नीतीश कुमार की सरकार बनने से बिहार की सूरत बदली है .बिहार के लोग अमन चैन के माहौल में जी रहे हैं. सेतु महुआ विधान सभा क्षेत्र के हसनपुर ओसती फुलवरिया फतहपुरपकडी गांव में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक को संबंधित कर रहे थे. इस दौरान ओमप्रकाश सेतु ने कहा की जिस समय 2005 में नीतीश कुमार की सरकार बनी थी, उस समय बिहार का बजट महज 24 हजार  करोड़ का था, जबकि आज बिहार का बजट 2 लाख 78 हजार करोड़ का है. जिससे बिहार में सड़क, पुल पुलिया, बिजली, हर घर नल का जल के साथ-साथ स्कूल एवं अस्पतालों का विकास हो रहा है।

उन्होंने कहा कि आपको जानकारी होना चाहिए कि जिस समय 2005 में नीतीश कुमार जी की सरकार बिहार में बनी थी, उस समय स्कूल से बाहर रहने वाले बच्चों की संख्या 12% के करीब थी.आज स्कूल से बाहर रहने वाले बच्चों की संख्या एक प्रतिशत से भी काम है। सेतु ने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार की राजधानी पटना से कहीं भी जाने में 5 घंटे से अधिक का समय नहीं लगता है .जिसकी वजह है बिहार में सड़क एवं सड़क पुल का तेजी से निर्माण होना और यह बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ही देन है। जदयू के नेता और कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धियों को हर घर तक पहुंचना चाहिए। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सुमन ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री के शासनकाल में अमन चमन चैन का माहौल बना है जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। इस मौके पर जदयू के नेता अनिल कुमार, प्रहलाद ठाकुर, नागेंद्र ठाकुर सहित बड़ी संख्या में जदयू के नेता और कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।