Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘सारी फाइल खोलेंगे.. सबका इलाज होगा’ शाह से मुलाकात के बाद तेवर में सम्राट, बोले- खेला की बात कहने वालों को खिलौना जरूर देंगे

Picsart 24 02 04 17 21 31 175 scaled

बिहार में नई सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा होने के बाद बीजेपी कोटे से डिप्टी सीएम बने सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं से मुलाकात की है। शाह से मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी अलग ही तेवर में नजर आए। सम्राट ने इशारों ही इशारों में आरजेडी और तेजस्वी यादव को बड़ी चेतावनी दे दी है।

दरअसल, नीतीश कुमार के पलटी मारने के बाद आरजेडी एक बार फिर से बिहार की सत्ता से बाहर हो गई और बीजेपी सत्ता पर काबिज हो गई है। विपक्ष में रहते हुए बीजेपी के नेता आरोप लगाते रहे कि आरजेडी के सरकार में आने के बाद राज्य में अपराध की घटनाएं बढ़ गई। इसके साथ ही साथ बीजेपी आरजेडी पर शराब और बालू माफिय से साठगांठ के अलावा आरजेडी कोटे की विभागों में अनियमितता की बात भी कहती रही है। अब जब सत्ता हाथ में आ गई है तो बीजेपी पुरानी फाइलों को खोलने जा रही है।

दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के तेवर बदल गए हैं। सम्राट ने इशारों में तेजस्वी यादव और आरजेडी को चेतावनी दे दी है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि सारी फाइल खोलेंगे। ये लोग जो सरकार में थे सब ठेकेदार थे, सबका इलाज होगा। ये बालू माफिया, शराब माफिया से जुड़े लोग हैं, एक-एक व्यक्ति की जांच होगी। लालू यादव के बेटे जो बोलते हैं कि खेला होगा उन्हें हम लोग खेलने के लिए खिलौना ज़रूर देंगे।

सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि पार्टी के प्रमुख नेताओं से मुलाकात हुई है और उनसे मार्गदर्शन लिया है। सभी का यही निर्देश है कि जो 2020 में बिहार की जनता से जो हमारा कमीटमेंट था उसे हमलोग पूरा करें। रोजगार के साथ साथ बिहार में कानून का राज स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि आज कल जो खेला करने की बात कह रहे हैं उन्हें खिलौना देना पड़ेगा, तो उस खिलौने का भी इंतजाम हमलोग कर रहे हैं। बच्चा जो बहुत खेला करना चाहते है उनको पता नहीं है कि उनको खिलौना देने वाले हमलोग बड़े भाई हैं।