‘सम्पूर्ण बिहारवासियों को गर्व’, बासुकीनाथ झा को साहित्य अकादमी पुरस्कार मिलने पर सीएम नीतीश ने दी बधाई

GridArt 20231221 193158964

समस्तीपुर: जिले के पटसा निवासी बासुकीनाथ झा को मैथिली भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बासुकीनाथ को बधाई दी है. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि बिहार के सपूत को मैथिली साहित्य में साहित्य अकादमी पुरस्कार मिलना नई पीढ़ी को प्रेरणा प्रदान करेगा।

सीएम ने आगे कहा है कि ये बिहार के लिए बेहद गौरव की बात है. उन्होंने कहा है कि बिहार से ताल्लुक रखने वाले रचनाकार की इस उपलब्धि पर सम्पूर्ण बिहारवासियों को गर्व है. बता दें कि साहित्यकार बासुकीनाथ झा को उनकी निबंध संग्रह ” बोध संकेतन ” के लिए पुरस्कार से नवाजा गया है।

हसनपुर प्रखंड के पटसा निवासी सुप्रसिद्ध मैथिली रचनाकार बासुकीनाथ झा को वर्ष 2023 का साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया है. मैथिली साहित्यकार बासुकीनाथ झा को उनकी मैथिली निबंध संग्रह “बोध संकेतन ” के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2023 दिया गया है. गौरतलब है कि प्रो. बासुकीनाथ झा मगध विश्वविद्यालय में प्रोफेसर व प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत थे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Related Post
Recent Posts