Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : चिकन पार्टी के विरोध पर शिक्षिका से बदसलूकी का आरोप, कार्रवाई की मांग

ByKumar Aditya

अप्रैल 26, 2025
images 8 1

जगदीशपुर (भागलपुर)।जगदीशपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय कोला, नारायणपुर (दक्षिण) में चिकन पार्टी का विरोध करना एक शिक्षिका को महंगा पड़ गया। प्रभारी प्रधानाध्यापिका सिया जानकी कुमारी ने विद्यालय के शिक्षकों पर बदसलूकी और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।

शिक्षिका ने बताया कि शुक्रवार को विद्यालय परिसर के रसोईघर में शिक्षक प्रदीप कुमार सिंह, संगीता कुमारी और जयनंदन सिंह द्वारा चिकन पकाया जा रहा था। विरोध करने पर शिक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और धमकाया। सिया जानकी कुमारी ने इस संबंध में प्रधानाध्यापक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) और जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

वहीं शिक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। शिक्षिका संगीता कुमारी ने भी कहा कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं है।
प्रशासन ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *