चीन से फंडिंग के आरोपों से घिरी न्यूजक्लिक वेबसाइट के कई ठिकानों पर मंगलवार सुबह से ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल छापेमारी कर रही है। स्पेशल सेल न्यूजक्लिक के एडिटर इन चीफ प्रबीर पुरकायस्थ के साथ ही बेवसाइट से जुड़े तमाम पत्रकारों के घर पर छापेमारी कर रही है। आतंकी संबंधों की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने पत्रकार उर्मिलेश, अभिसार शर्मा और अनिंदोय चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया है।
चीन से फंडिंग मिलने के आरोपों के बीच आज मंगलवार सुबह न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक (NewsClick) से जुड़े कई पत्रकारों के 30 से ज्यादा ठिकानों की तलाशी ली गई। यह तलाशी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारियों द्वारा ली गई।
इंदिरापुरम थाना प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंह का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने सुबह कोतवाली में वसुंधरा सेक्टर चार की वार्तालोक सोसायटी में पत्रकार उर्मिलेश के यहां दबिश देने के लिए आमद कराई थी। पुलिस की टीम उन्हें अपने साथ ले गई।
मेरा लैपटॉप और फोन छीन लिया- अभिसार शर्मा
इस संबंध में पत्रकार अभिसार शर्मा ने अपने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस ने उनके घर पर छापा मारा है और जांच के लिए उनका लैपटाप और फोन छीनकर ले गई है।
बता दें कि न्यूजक्लिक पर चीनी फंडिंग के आरोप लगते रहे हैं। बीते दिनों लोकसभा में भी भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने भी न्यूज पोर्टल पर यह आरोप लगाया था। वर्ष 2021 में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सबसे पहले News click को मिली अवैध फंडिंग को लेकर मुकदमा दर्ज किया था।
ये संदिग्ध फंडिंग चीनी कंपनियों के जरिये न्यूजक्लिक को प्राप्त हुई थी। इसी के बाद ईडी ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की थी। हालांकि हाईकोर्ट ने उस वक्त न्यूजक्लिक के प्रोमोटरों को गिरफ्तारी से राहत दी थी।