बिहार के नये शिक्षा मंत्री बने आलोक मेहता, चन्द्र शेखर को गन्ना विभाग

COimge098728205ca49778138cd6205e7a8a628 jpg

इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सरकारी महकमे से आ रही है जहां लगातार हिंदू देवी देवताओ के उपर टिपण्णी करने के बाद बिहार सरकार की लगातार किरकिरी होने पर बिहार के शिक्षा मंत्री चन्द्र शेखर को हटा कर आलोक मेहता को नया बिहार का शिक्षा मंत्री बनाया गया है.

सचिवालय से जारी अधिसूचना के अनुसार भारत के संविधान के अनुच्छेद 166 (3) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एवं संविधान के अधीन बनी कार्यपालिका नियगावली के नियम 6(1) एवं 7(1) के अनुसार मुख्यमंत्री, बिहार की सलाह से बिहार के राज्यपाल सचिवालय के आदेश ज्ञापांक-ओथ-01 / 2022125 / रा०स०(1) दिनांक-20.01.2024 के आलोक में आलोक कुमार मेहता, चन्द्र शेखर एवं ललित कुमार यादव को पूर्व से आवंटित विभागों को संशोधित करते हुए आलोक कुमार मेहता को शिक्षा विभाग, चन्द्र शेखर को गन्ना उद्योग विभाग एवं ललित कुमार यादव को राजरव एवं भूमि सुधार विभाग तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का कार्य अगले आदेश तक आवंटित किया गया  है।

 

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.