ठंड के साथ ही रूखी त्वचा और रूसी की समस्या देती है दस्तक, घरेलू नुस्खों की मदद से पाएं छुटकारा

How to Tell the Difference Between Lice vs Dandruff scaled 1

गुनगुनी धूपी, हवा में ठंडक, मुलायम स्वेटर और गर्म चाय। ये सभी ठंड से जुड़े रुमानी पक्ष हैं। पर ठंड के साथ ही रूखी त्वचा और रूसी की समस्या भी दस्तक देती है। यूं तो यह एक आम समस्या है, पर पर्सनैलिटी को थोड़ा कमजोर करने के लिए काफी है। अगर आप भी ठंड का मौसम आते ही डैंड्रफ की समस्या से जूझने लगती हैं, तो घबराएं नहीं।

इससे छुटकारा पाने के लिए आपको केमिकल युक्त शैंपू या ट्रीटमेंट की ओर शुरुआत में ही रुख करने की कोई जरूरत नहीं। घरेलू नुस्खों का नियमित इस्तेमाल भी आपकी समस्या को काफी हद तक दूर कर सकता है। कौन-से घरेलू नुस्खे इस काम में मददगार साबित होंगे, आइए जानें।

गुनगुने तेल की मालिश

बालों में गुनगुने तेल की चंपी आपने पिछली बार कब की थी? याद नहीं आया ना! कोई बात नहीं। सर्दी का मौसम वैसे भी दस्तक दे रहा है, तो मौसम का फायदा उठाते हुए डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए अब नियमित रूप से गुनगुने तेल से बालों का मसाज शुरू कर दें। इसके लिए नारियल तेल, ऑलिव ऑयल या फिर बादाम तेल को हल्का गर्म कर लें और अब इस तेल से हल्के हाथों से सिर की मालिश करें। ये प्राकृतिक तेल सिर को जरूरी नमी प्रदान करेंगे और डैंड्रफ की समस्या कम करेंगे।

टी ट्री ऑयल आएगा काम

टी ट्री ऑयल डैंड्रफ को कम करने के अपने गुणों की वजह से जाना जाता है। अपने नियमित शैंपू में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे मिलाकर शैंपू करें या फिर अपने नियमित हेयर ऑयल में टी ट्री ऑयल कुछ बूंद मिलाएं उसे बालों में लगाएं। टी ट्री ऑयल को कभी भी सीधे बालों में नहीं लगाएं। उसे हमेशा किसी दूसरे तेल में थोड़ी-सी मात्रा में मिलाकर लगाएं। ऐसा नहीं करने से आपको जलन व खुजली की समस्या हो जाएगी। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि यह तेल आपकी आंखों में ना जाए।

एलोवेरा का जादू

एलोवेरा खुजली व जलन को कम करने और अपनी एंटी-फंगल गुणों के कारण जाना जाता है। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए फ्रेश एलोवेरा जेल को बालों की जड़ों में अच्छी तरह से लगाएं और आधे घंटे बाद बालों को धो लें। एलोवेरा डैंड्रफ को कम करने के साथ ही उसकी वजह से होने वाली खुजली से भी राहत देता है।

नीबू है ना

आपका पसंदीदा नीबू आपके बालों से डैंड्रफ का पूरी तरह से सफाया करने में मददगार साबित हो सकता है। नीबू का रस स्कैल्प के पीएच को संतुलित करके डैंड्रफ से लड़ने में आपकी मदद करेगा। नीबू का रस निकाल लें और रुई की मदद से इसे बालों के जड़ों में लगाएं। पांच से दस मिनट बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें।

मेथी का असर

बालों की अच्छी सेहत के साथ ही डैंड्रफ से छुटकारा दिलवाने में भी मेथी उपयोगी साबित होती है। मेथी में एंटी फंगल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ में असरदार होते हैं। मेथी को रात भर के लिए पानी में भिगोकर छोड़ दें। सुबह भिगोए हुए मेथी को पीसकर पेस्ट बना लें और बालों में लगाएं। एक घंटे के बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.