बक्सर: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपनी जन विश्वास यात्रा के दौरान बक्सर पहुंचे. बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी और नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया. बेकाबू भीड़ को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले हम कहा करते थे कि बीजेपी वाशिंग मशीन है, लेकिन अब मैं कहता हूं कि वह वाशिंग मशीन के साथ-साथ डस्टबिन भी है. जितने भी लोग हैं उनको उसमें लेकर शामिल कर लेती है।
नीतीश और बीजेपी पर बरसे तेजस्वी: बिहार में रोजगार के मामले पर बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि “जब मैंने नीतीश कुमार से 10 लाख रोजगार की बात की तो उन्होंने कहा था कि पैसा कहां से आएगा. अपने बाप के यहां से लाएगा. लेकिन जब महागठबंधन की सरकार बनी तो मैंने इसे पूरा किया और लाखों लोगों को रोजगार और नौकरी दी. मेरी ही सरकार ने नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिलवाने का काम किया है. ”
‘मुख्यमंत्री से नहीं चल रहा बिहार’: उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार से बिहार नहीं चल रहा है. जन विश्वास यात्रा के मौके पर नवनिर्वाचित राजद राज्यसभा सांसद मनोज झा सहित महागठबंधन के विधायक मौजूद थे. तेजस्वी यादव जन सभा को संबोधित करते हुए सभी लोगों को पटना में 3 मार्च को आयोजित होने वाली रैली में सम्मिलित होने का आह्वान भी किया।
तेजस्वी को जदयू का जवाब: वहीं आरजेडी का दावा है कि इस बार नीतीश कुमार ने महागठबंधन में आने की खुद पहल की थी. इस पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी पर पलटवार किया है और कहा कि मेरे पास प्रमाण है 2017 में लालू यादव ने कहा था कि मैंने फोन करके नीतीश को साथ आने को कहा. इस बार लालू ने कहा कि हम अपने जीवन के चौथे चरण (अंतिम चरण) में हैं. हम अपने जीवनकाल में अपने बेटे को सीएम बनते देखना चाहते हैं. इसपर हमारी पार्टी ने साफ कर दिया कि हम परिवारवाद के विरोधी हैं।
“हमने कहा कि आपके (लालू यादव) बेटे की ताजपोशी के लिए राजनीति नहीं है. सीएम सदन के नेता हैं, विधायिका के प्रधान हैं. जब उन्होंने कह दिया कि स्कूल 10 से 4 बजे तक चलेगी तो वो सत्य है. विपक्ष द्वारा शिक्षा विभाग पर साजिश के तहत सवाल उठाया जा रहा है. सरकार बनाने का मौका मिला तो रामायण में ही रह गए और अब व्यक्ति को टारगेट कर रहे हैं.”- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू