भागलपुर। सीएमएस स्कूल में 13 अप्रैल को पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन का होगा। यह आयोजन सीएमएस एल्युमिनाई एसोसिएशन के तत्वावधान में स्कूल परिसर में ही होगा। सुबह 11 बजे से पंजीकरण शुरू होगा।
रघुनंदन हॉल में दोपहर तीन बजे से उद्घाटन सत्र शुरू होगा। यह पांच बजे तक चलेगा। बुधवार को इसे लेकर आयोजन समिति की बैठक हुई। इस दौरान संतोष कुमार झा, डॉ. हेमशंकर शर्मा, डॉ. सोमेन चटर्जी, चंद्रशेखर सिंह, डॉ. रविकांत मिश्रा, प्रभात केजरीवाल, अमर पांडेय, नवीन सिंह, प्रवीण सिंह, उज्ज्वल घोष, शैलेश सिंह, पवन किशोर सारण आदि उपस्थित थे।