गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला बांका का अमरपुर, एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

Crime news Murder 5

बांका में अमरपुर थाना क्षेत्र के मैनमा गांव में मंगलवार को एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मृतक शंभूगंज थाना क्षेत्र के खानगा गांव निवासी दयानंद सिंह उर्फ दयालु था। मृतक की पत्नी रानी देवी ने बताया, उनके पति सुबह सात बजे काम पर जाने को कहकर घर से निकले और करीब दो घंटे बाद सूचना मिली कि उनके पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

बता दें कि मृतक व्यक्ति ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। सूचना मिलने पर अमरपुर पुलिस बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी मैनमा गांव घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं। वहीं, घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है तथा गांव के सभी घरों में ताला लटका पड़ा है। मैनमा गांव में बद्री विशाल ठाकुरवाड़ी न्यास समिति का सैकड़ों बीघा जमीन है, जिसको लेकर अब तक दर्जनों हत्याएं हो चुकी हैं। बताया जाता है कि घटना का कारण वही जमीन विवाद हो सकता है।

वहीं, घटना के मूल कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस छानबीन में जुट गई है। मौके पर एफएसएल टीम भी पहुंचकर जांच कर रही है। लोगों ने बताया कि हत्या का कारण विशाल बद्री मठ ठाकुरबारी की जमीन ही है। इस जमीन विवाद में अब तक ये 15वीं मौत है। बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। जो भी दोषी है, उसको बख्शा नहीं जाएगा।
Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.