इंजीनियर अपने जुगाडू दिमाग से मुश्किल से मुश्किल चीज को भी आसान बना देता है. कई ऐसे काम हैं, जिसे करने में लाखों रुपए खर्च होते हैं. उन कामों को अच्छे इंजीनियर काफी आसानी के साथ कम पैसों में कर देते हैं. कुछ ऐसा ही जमुई के इंजीनियर ने भी कर दिखाया है, जिन्होंने केवल जुगाड़ का इस्तेमाल कर एक ऐसा घर बना दिया है, जो पानी पर तैरता है. प्लास्टिक के ड्रम और लोहे के पाइप से इस इंजीनियर ने इस घर को बनाया है.
इसकी सबसे खास बात यह है कि यह पानी पर एक जगह से दूसरी जगह तैरती है और इसे आसानी के साथ यहां से वहां ले जाया जा सकता है. दरअसल जमुई जिला मुख्यालय के रहने वाले श्रीकांत विश्वकर्मा ने इस घर को बनाया है और इसे वर्तमान में जमुई जिले के बरहट प्रखंड क्षेत्र की अति प्रसिद्ध कुकुरझप डैम में लगाया गया है.
प्लास्टिक के ड्रम के सहारे पानी में तैरता है घर
इस घर को बनाने के लिए लोहे के स्क्वायर पाइप का इस्तेमाल किया गया है, जिसके सहारे इस पूरे घर का फ्रेम बनाया गया है. श्रीकांत विश्वकर्मा ने बताया कि घर के नीचे प्लास्टिक के ड्रम लगे हैं, जिसे अच्छी तरह से सील करके घर का बेस तैयार किया गया है और उन्हीं ड्रम के सहारे यह घर पानी में तैरता रहता है और यह कभी नहीं डूबता. घर को स्वरूप देने के लिए इन्होंने टीन के शेड का इस्तेमाल किया है. उन्होंने बताया कि इसके निर्माण में दो से तीन दिन का वक्त लगा. आधे से अधिक काम इन्होंने अपनी दुकान पर पूरा कर लिया. फिर डैम पर ले जाकर बाकी का बचा हिस्सा इन्होंने असेंबल कर दिया, जिसके बाद यह घर बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया और पानी पर तैर रहा है.