बेगूसरायः रील में तो आपने नाग-नागिन के नाचने और स्टंट के कई सीन देखे होंगे, लेकिन रियल में नाग-नागिन का एक-दूसरे के साथ लिपट कर स्टंट करते देखना वाकई दुर्लभ है. ऐसा ही एक दुर्लभ नजारा बेगूसराय में देखने को मिला जब नाग- नागिन बांबी से बाहर आए और काफी देर तक कलाबाजियां दिखाईं।
नजारे को लोगों ने कैमरे में किया कैदः बताया जाता है कि ये नजारा देखने को मिला बेगूसराय जिले के मटिहानी प्रखंड के बागडोब गांव में, जहां एक बागीचे में नाग और नागिन फन फैलाकर अपना स्टंट और करतब करते हुऐ देखे जा रहे हैं. नाग नागिन का ये जोड़ा भीड़-भाड़ के बीच एक दुसरे से लिपट कर घंटों तक स्टंट करते रहे. काफी लंबे इस जोड़े की कलाबाजियां देख लोग रोमांचित हो गये और इस दुर्लभ पल को अपने मोबाइल के कैमरों में कैद कर लिया।
भीड़ से अनजान करते रहे स्टंटः नाग-नागिन का ये जोड़ा कभी एक-दूसरे का आलिंगन करता है तो कभी फन फैलाकर, तो कभी हवा में कलाबाजियां करता दिख रहा है. नाग-नागिन के जोड़े की इस करतब की खबर लगते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो जाती है, लेकिन लोगों की मौजूदगी से अंजान ये जोड़ा निश्चिंत होकर कलाबाजियां करते दिख रहा है।
स्टंट के बाद वापस बिल में गया जोड़ाः काफी देर तक सांपों का जोड़ा अपने क्रिया-कलाप में मशगूल रहता है और फिर जिस बिल से बाहर आया था उसी बिल में वापस चला जाता है. उसके बाद भी वहां जमा लोग हटने का नाम नहीं लेते हैं और काफी देर तक उनका इंतजार करते रहते हैं. कई लोगों को ऐसा नजारा देखकर अपने आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है।
बारिश के दिनों में दिखते हैं ऐसे नजारेः माना जाता है कि बारिश के दिनों में ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं जब सांप का जोड़ा आलिंगनबद्ध होकर ऐसी ही कलाबाजियां करते हैं. हालांकि अभी बारिश का मौसम शुरू नहीं हुआ है. जो भी हो लोगों ने नाग-नागिन के इस स्टंट ने वाकई रोमांचित कर दिया।