Success StoryBPSCMotivation

बिहार के समस्तीपुर की बिटिया का कमाल, एक साथ 4-4 सरकारी नौकरी प्रतियोगिता परीक्षा में लहराया परचम

Google news

बिहार की बेटी ने अपनी लगन और मेहनत से अपना ही नहीं परिवार का भी नाम रौशन किया है। उन्होंने 4 परीक्षाओं में कामयाबी से 4 सरकारी नौकरी पर अपना कब्जा जमाया है। हालांकि, इस अफसर बिटिया का ड्रीम प्लान तो कुछ और ही है, जानिए पूरा मामला।

एक कहावत है म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं क्या? बिहार के समस्तीपुर में गांव की एक लड़की ने कुछ ऐसा ही कमाल किया, जिसकी चर्चा हर कोई कर रहा। इस बिटिया ने एक दो नहीं बल्कि अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल कर 4 नौकरी में दावेदारी की है। लोग जहां एक सरकारी नौकरी को लेकर कोशिश में जुटे रहते हैं, बिहार की इस बेटी ने 4 सरकारी नौकरी पर कब्जा जमा के हर किसी को चौंका दिया। यही नहीं समस्तीपुर की इस ‘बिटिया’ ने इसके साथ ही बीएड की भी डिग्री ले रखी है। हालांकि, समस्तीपुर की इस बेटी का सपना अभी पूरा नहीं हुआ है, उनका प्लान तो कुछ और ही है। चार सरकारी नौकरी का ऑफर मिलने के बाद भी अब वो कौन सा मुकाम हासिल करना चाहती हैं बताते हैं आगे।

नहीं चार-चार सरकारी नौकरी हासिल कर सबको चौंकाने वाली ये हैं ज्योति कुमारी, जिन्होंने बीपीएससी टीचर्स भर्ती की परीक्षा में कामयाबी हासिल की। इसके साथ ही बिहार एसएससी ग्रेजुएट लेवल एग्जाम भी पास किया। उन्होंने बीपीएससी की ओर से आयोजित तीन शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में भी सफलता पाई। ज्योति ने जिस तरह से बैक टू बैक ये कामयाबी हासिल की वो बिहार की दूसरी बेटियों के लिए मिसाल की तरह है।

बीपीएससी की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के 6 से 8 संवर्ग में भी कामयाबी हासिल की।

ज्योति की सफलता का सिलसिला यहीं नहीं थमा। 26 दिसंबर को बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा में वो माध्यमिक विद्यालय 9 से 10 संवर्ग में भी सफलता हासिल की। बीएसएससी (CGL) प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल कर सहायक प्रशाखा पदाधिकारी बनीं।

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण