भागलपुर। सदर अस्पताल में भी दशहरा को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू ने बताया कि कंट्रोल रूम में हरेक पाली में एक-एक चिकित्सक की तैनाती की गई है। साथ ही यहां पर हर वक्त तीन एंबुलेंस को खड़ा किया गया है।
इसके अलावा दशहरा व प्रतिमा विसर्जन को देखते हुए इमरजेंसी में तीनों पाली में एक-एक डॉक्टर की तैनाती की गई। वहीं शहर के मुसहरी घाट, चंपानगर घाट व गुड़हट्टा चौक पर एक-एक एंबुलेंस प्रतिमा विसर्जन तक तैनात रहेगी। इसमें हरेक पाली में एक-एक चिकित्सक, इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन की तैनाती भी की गई है।