खजुराहो, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को खजुराहो में कहा कि सुशासन और सेवा हमारी सरकार की पहचान है। इसी कारण केंद्र में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है।
मध्य प्रदेश में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की आधारशिला रखने और ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर ऊर्जा संयंत्र के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस उनके लिए सिर्फ एक दिन का कार्यक्रम भर नहीं है। यह पर्व सुशासन और सुसेवा की हमारी प्रेरणा का पर्व है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सुशासन का मतलब ही यही है कि अपने हक के लिए नागरिक को सरकार के सामने हाथ फैलाना न पड़े और सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें। इसी के तहत शत-प्रतिशत लाभार्थी को, शत-प्रतिशत लाभ से जोड़ना हमारी नीति है।