एम्बुलेंस जाम में फंसी, महिला मरीज की गई जान

20241226 11473620241226 114736

पटना/कोईलवर। भीषण जाम की वजह से किसी दूसरे शहर से पटना में प्रवेश और पटना में एक इलाके से दूसरे में जाना बड़ी मुसीबत बनी है। कोईलवर से लेकर बिहटा और शिवाला मोड़ तक पिछले 24 घंटे से लगे महाजाम ने बुधवार को और भीषण स्थिति उत्पन्न कर दी। कोईलवर के नए छह लेन पुल पर बुधवार सुबह पटना आ रही एम्बुलेंस करीब एक घंटे तक जाम में फंसी रही।

इसी दौरान दाउदनगर की सुनीता देवी (35 वर्ष) ने दम तोड़ दिया। सुनीता को पीएमसीएच रेफर किया गया था। इधर, क्रिसमस के मौके पर राजधानी का बड़ा इलाका जाम की चपेट में रहा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp