बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले के लिए रोकी गई एंबुलेंस, गाड़ी में बैठ रोते रहे मरीज के परिजन

ambulance

सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इसमें दिखाया जा रहा है कि नीतीश कुमार का काफिला जा रहा है और बिहार पुलिस के अधिकारियों द्वारा एक एंबुलेंस को रास्ता देने से इनकार कर दिया गया है और रोक दिया गया है. एंबुलेंस में मरीज बैठा हुआ है और उसके परिजन रो रहे हैं बावजूद इसके बिहार पुलिस के किसी अधिकारियों ने उस मरीज के परिजनों की फरियाद नहीं सुनी. वीडियो वायरल होने के बाद इस मुद्दे पर राजनीति शुरू हो गई है.

नीतीश कुमार के काफिले के लिए रोकी गई एंबुलेंस, जोखिम में मरीज की जान, रोते-बिलखते रहे परिजन : वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी आईटी हेड अमित मालवीय ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि इस वीडियो को देखिए और सुशासन बाबू की संवेदनहीनता का अंदाजा लगा लीजिए. सुशासन बाबू पीएम बनने का सपना देख रहे हैं लेकिन अपने काफिले के कारण वे मरीज की जान को जोखिम में डाल रहे हैं. सीएम साहब अगर 2 मिनट के लिए रुक जाती है तो उनका कुछ नहीं बिगड़ता लेकिन अगर मरीज डॉक्टर के पास पहुंचने में लेट हो जाता है तो उसकी जान जा सकती है.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.