पटना में बिहार दिवस के जश्न के बीच बेखौफ अपराधियों ने तांडव मचाया है। अपराधियों ने पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनुकी के पास स्थित एशिया हॉस्पिटल की संचालिका सुरभि की गोली मार हत्या कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने हॉस्पिटल की संचालिका को सात गोली मारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखा बरामद किया है। अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।