विरोध के बीच BPSC 70वीं की बापू परीक्षा परिसर की पुनर्परीक्षा आज, राजधानी में 22 सेंटर पर एग्जाम देंगे 12000 स्टूडेंट
बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर चल रहे विवाद के बीच बापू परीक्षा परिसर की पुनर्परीक्षा आज शनिवार 4 जनवरी को पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। 2031 पदों पर आई यह वैकेंसी आयोग के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी है। हालांकि,इसको लेकर परीक्षा का आयोजन आयोग ने हाल में ही करवाया है। लेकिन, एक सेंटर पर कुछ गड़बड़ी देखने को मिली और उसके बाद यहां की परीक्षा रद्द कर दी गई। इसके बाद अब आज वापस से परीक्षा लो जा रही है।
आयोग ने तरफ से इसकी प्रीलिम्स परीक्षा 13 दिसंबर को प्रदेश के 912 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। लेकिन एक परीक्षा केंद्र, पटना के बापू परीक्षा परिसर में अनियमितता के कारण हंगामा हो गया। इसके बाद आयोग ने इस केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया और इसकी पुनर परीक्षा आज 4 जनवरी को आयोजित की जा रही है।
वहीं,आज की परीक्षा को लेकर पटना जिला प्रशासन ने डीएम के नेतृत्व में 24 स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, 22 जोनल दंडाधिकारी और साथ उड़न दस्ता टीम प्रतिनियुक्ति किए हैं। पटना डीएम ने स्पष्ट कहा है की परीक्षा में किसी प्रकार का व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। परीक्षा केंद्र के आसपास कोई प्रदर्शन करते हुए पाए जाते हैं, या व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश करते हैं तो उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आयोग के निर्देश के अनुरूप अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में 11:00 से पहले हर हाल में प्रवेश कर जाना होगा। परीक्षार्थियों के पास ओरिजिनल पहचान पत्र के साथ पहचान पत्र की दो प्रति होनी अनिवार्य है। परीक्षा दिन के 12:00 से 2:00 तक आयोजित की जा रही है। पटना जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्र के आसपास भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता की धारा 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू की है। चार लोग से अधिक का एक साथ एकत्रित होना वर्जित है। परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में साइबर कैफे और प्रिंटिंग मशीन की दुकान को बंद रखने का निर्देश है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.